कैबिनेट की बैठक: 18 जून को सीएम साय की अध्यक्षता में होगी, शहीद ASP की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति प्रस्ताव पर हो सकती है चर्चा
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में 18 जून को कैबिनेट की बैठक होगी। इस दौरान मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों की मंजूरी मिलेगी।
18 जून को होगी साय कैबिनेट की बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक 18 जून को होगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान शहीद ASP आकाश की पत्नी को अनुकंपा प्रस्ताव पर निर्णय ले सकती है। साथ ही मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी मिलेगी।
मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था हुई मजबूत- सीएम साय
वहीं मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी के कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ से पीएम का गहरा लगाव है। पीएम मोदी का 11 साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक व्यवस्था मजबूत हुई है। पूरे दुनिया में भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवथा वाला देश बना और तीन तलाक, धारा 370 को खत्म किया।
मोदी की गारंटी हो रही पूरी- साय
मोदी की गारंटी से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी। सरकार बनने के साथ एक - एक मोदी की गारंटी पूरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में 18 लाख आवास का वादा पूरा हुआ। आज तेजी से पीएम आवास का निर्माण हो रहा है। इतने आवास बन रहे कि राज मिस्रियों की कमी हो रही है। महतारी वंदन का पैसा पहुंच रहा है और महिलाएं सशस्क्त बन रही है। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार देने का वादा पूरा किया। रामलला दर्शन के तहत 22 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। यह सब कार्य पीएम मोदी की वजह से संभव हुआ है।