धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल: छावनी बना तोरवा थाना, वीडियो बनाने का आरोप लगाकर युवक को पीटा

धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तोरवा थाने का घेराव कर दिया।

Updated On 2025-06-30 10:38:00 IST

बिलासपुर। धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तोरवा थाने का घेराव कर दिया। हंगामा व भीड़ को देखते हुए तीन एएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने थाने को छावनी बना दिया। हंगामा के बीच पत्थरबाजी होने से एक पक्ष के युवक को चोट आई है। वहीं वीडियो बनाने का आरोप लगाकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई है। अधिकारियों की समझाइश पर तीन घण्टे बाद घेराव समाप्त हुआ।

तोरवा पुलिस के अनुसार, रविवार की दोपहर पावर हाउस केंवटपारा में एक समुदाय के लोग एकत्रित होकर प्रार्थना कर रहे थे। इसी दौरान हिंदू संगठन के लोग वहां पहुंचे और पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर हंगामा मचाने लगे। दूसरे समुदाय के लोगों का कहना है हिंदू संगठन के लोगों ने अंदर घुसकर विवाद किया है। उसके बाद वे हिंदू संगठन के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए तोरवा थाने पहुंच गए। कुछ देर बाद हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दूसरे समुदाय के लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए जमकर हंगामा मचाया।

थाना परिसर में पथराव एक व्यक्ति को आई चोटें
थाने का घेराव के दौरान विशेष समुदाय की भीड़ पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। इससे खगेश्वर आदिल के मुंह में चोटें आई। उसके बाद महौल और खराब हो गया। पुलिस अधिकारियों के द्वारा बीच बचाव कर विवाद को शांत कराया गया। पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

दोनों पक्षों ने की शिकायत
एसपी एडीशनल राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा प्रार्थना करने पर हिंदू संगठन के लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा मचाया गया है। समुदाय के लोगों ने हिंदू संगठन पर मारपीट व हिंदू संगठन ने पैसा का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत की है। दोनों पक्षों की शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News