थम नहीं रहे सड़क हादसे: तेल टैंकर ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, मां- बेटे की हुई मौत

सूरजपुर जिले में तेल टैंकर के टक्कर से स्कूटी सवार मां और उसके दस साल के बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-06-12 16:22:00 IST

सड़क हादसे में मां- बेटे की हुई मौत 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बार फिर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर एक तेल टैंकर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मां- बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टैंकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि, जिले में लगातार सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है।

दरअसल, माटीगुडा की रहने वाली उर्मिला जों नगरपंचायत जरही में सफाई कामगार का काम करती थी। काम के बाद वह बुधवार शाम को स्कूटी में अपने दस साल के बेटे के साथ घर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ़्तार तेल टैंकर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान मौके पर ही मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में बच्चे की मां उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

घायल मां की भी हुई मौत
उर्मिला का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे तत्काल बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान उर्मिला ने भी दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम ने तीन बच्चों के सिर से मां का साया छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल टैंकर चालक को पकड़ लिया है।

लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
सूरजपुर जिले में सड़क दुघर्टनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए शासन- प्रशासन भी अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके बाद भी सड़क हादसों में कमी नहीं आई है।

Tags:    

Similar News