आबकारी आरक्षक के 200 पदों पर भर्ती: 27 जून तक कर सकेंगे आवेदन, सभी 33 जिला मुख्यालयों में होगी परीक्षा
व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक के 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून से प्रांरभ कर दिए गए हैं।
व्यावसायिक परीक्षा मंडल
रायपुर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक के 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 जून से प्रांरभ कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स इसके लिए 27 जून तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसका परीक्षा 27 जुलाई आयोजित होगी। इसके पूर्व 27 जून तक आवेदन करने के पश्चात 28 से 30 जून तक का समय त्रुटि सुधार के लिए लिए दिया जाएगा। सभी 33 जिला मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।