थम नहीं रही युक्तियुक्तकरण में लापरवाही: बालोद जिले के बीईओ निलंबित, करीबी शिक्षकों को लाभ पहुंचाने का है आरोप

बालोद जिले के बीईओ को युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। मामले में शिक्षक साँझा मंच ने शिकायत की थी।

Updated On 2025-06-12 11:36:00 IST

युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने के मामले में बीईओ निलंबित

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण में लापरवाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर बालोद जिले में युक्तियुक्तकरण में लापरवाही बरतने पर डौंडी के बीईओ को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ जयसिंह भारद्वाज पर अपने करीबी शिक्षकों को लाभ पहुँचाने के आरोप लगे हैं। जिसके बाद अब संभाग आयुक्त ने कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। शिक्षक साँझा मंच ने मामले की शिकायत की थी।



संभागायुक्त ने किया निलंबित 
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अनियमितता बरतने के मामले में संभागायुक्त दुर्ग ने बालोद जिले के डौण्डी बीईओ जयसिंह भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति, बालोद की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जिसमें शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में विकासख गंभीर अनियमितताएं बरतने का मामला पकड़ में आया है।

जांच में पाई गई गलती
जांच में पाया गया कि, बीईओ डौण्डी ने कई शिक्षकों को गलत तरीके से अतिशेष की श्रेणी में शामिल किया। जबकि नियमों के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था। रीता गरेवाल, जो अभी परिवीक्षा अवधि में हैं, उन्हें गलत तरीके से अतिशेष माना गया। इसी तरह नूतन कुमार साहू को भी ऐसे ही हालात में अतिशेष गिना गया, जबकि स्कूल में गणित विषय का एक ही शिक्षक पदस्थ है। पूर्व माध्यमिक शाला साल्हे, धुरवाटोला और पूत्तरवाही में भी विषय और शिक्षक चयन में गंभीर त्रुटियां पाई गईं।

Tags:    

Similar News