युक्तियुक्तकरण पर बोले डिप्टी सीएम साव: शिक्षा की गुणवत्ता में हो रहा सुधार, यह निर्णय बच्चों के हित में

छत्तीसगढ़ में हो रहे युक्तियुक्तकरण को लेकर डिप्टी सीएम साव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- हमारी सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर काम कर रही है।

Updated On 2025-06-15 11:21:00 IST

युक्तियुक्तकरण से शिक्षा की गुणवत्ता में हो रहा सुधार - डिप्टी सीएम साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने स्कूलों की छुट्टियां 15 दिन बढ़ाने की मांग की है। इस बीच अब मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- दीपक बैज का काम सिर्फ बयानबाजी करना है। सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का काम कर रही है। बच्चों के हित में निर्णय लिए जा रहे है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- युक्तियुक्तकरण से शिक्षकविहीन स्कूलों में शिक्षक पहुंचे हैं। हम शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाना चाहते है। युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य शिक्षकों की कमी दूर करना था। कल से शाला प्रवेश उत्सव प्रारंभ हो रहा है। अब विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी - अरुण साव
साव ने कहा- शिक्षकों ने स्कूलों में ज्वाइनिंग दे दी है। समय पर स्कूलों में किताबें पहुंच जाएगी। वहीं उन्होंने रायपुर बलौदाबाजार में रेत माफियाओं की दबंगई पर कहा कि, गुंडागिरी बर्दाश्त नहीं होगी। कड़ी कार्रवाई ऐसे लोगों पर होगी जो कानून अपने हाथ में लेंगे। माफिया को नहीं पनपने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News