एक माउंटेन मशीन और 9 हाइवा जब्त: बकली घाट बना अवैध रेत उत्खनन का अड्डा, विधायक रोहित साहू ने अपनाया कड़ा रुख
राजिम विधायक रोहित साहू की सख्ती के बाद प्रशासन ने बकली घाट में अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई कर मशीने और हाइवा जब्त किए।
विधायक रोहित साहू भड़के राजिम क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध रेत उत्खनन न हो
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर स्थानीय विधायक रोहित साहू ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को देर रात तक कार्रवाई की गई, जिसमें एक चैन माउंटेन मशीन और 9 हाइवा जब्त किए गए है।
विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार
विधायक रोहित साहू ने अवैध गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ शब्दों में कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने माइनिंग विभाग पर नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि लगातार हो रही रेत चोरी की जानकारी के बावजूद माइनिंग अधिकारी क्यों निष्क्रिय हैं।
छापेमारी में जब्त हुए वाहन
3 जून मंगलवार को राजिम के बकली घाट पर एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और गरियाबंद के माइनिंग अधिकारी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान एक चैन माउंटेन मशीन और 9 हाइवा जब्त किए गए। ये कार्रवाई रात भर चली और इसमें अवैध उत्खनन रोकने की पूरी कोशिश की गई।
जनता में नाराजगी, अफसरों पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से गरियाबंद जिले में नए माइनिंग अधिकारी के रूप में रोहित साहू की नियुक्ति हुई है, तब से रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं। नदियों से खुलेआम रेत की चोरी और ओवरलोड वाहनों के चलने की घटनाएं आम हो गई हैं।
पत्रकारों के फोन कॉल का कोई जवाब नहीं
कार्यवाही के बाद जब मीडिया ने जानकारी के लिए राजिम एसडीएम विशाल महाराणा से संपर्क किया, तो उन्होंने टालमटोल रवैया अपनाया और स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे। वहीं, माइनिंग अधिकारी रोहित साहू ने पत्रकारों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, जिससे संदेह और बढ़ गया है।
अन्य अवैध गतिविधियों पर भी कार्रवाई के निर्देश
रेत उत्खनन के साथ-साथ विधायक ने क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गांजा की बिक्री पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन यदि हीलाहवाली करता है, तो वे उच्च स्तर पर कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे।