संवत्सरी महापर्व कार्यक्रम: 27- 28 अगस्त को किया जाएगा विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

रायपुर में संवत्सरी महापर्व के अवसर पर 27 एवं 28 अगस्त को श्री लालगंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Updated On 2025-08-26 16:13:00 IST

संवत्सरी महापर्व

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संवत्सरी महापर्व के अवसर पर 27 एवं 28 अगस्त को श्री लालगंगा पटवा भवन, टैगोर नगर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी श्रमण संघ के अध्यक्ष अशोक पटवा ने जानकारी दी।

  • 27 अगस्त 2025 (बुधवार) – संवत्सरी महापर्व
  • प्रातः 8:15 बजे- अंतागढ़ सूत्र वाचन
  • दोपहर- धर्मचर्चा एवं आत्मालोचना
  • शाम 6:00 बजे- श्रावक-श्राविकाओं एवं बच्चों का सामूहिक प्रतिक्रमण
  • 28 अगस्त 2025 (गुरुवार)- क्षमापना एवं पारणा महोत्सव
  • प्रातः 6:30 बजे- क्षमापना कार्यक्रम
  • बाहर से पधारी स्वाध्यायी बहनों का सम्मान
  • तत्पश्चात- सामूहिक पारणा की सुंदर व्यवस्था

इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष अशोक पटवा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आप सभी श्रमण संघ की आन, बान और शान हैं, आपसे ही संघ की शोभा है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस संवत्सरी महापर्व एवं क्षमापना- पारणा महोत्सव को सफल बनाएँ। 

Tags:    

Similar News