रौनक ज्वेलर्स में लूट का पर्दाफाश: सोने की चैन लूटने वाले 4 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र के गोंदिया से पकड़ाए

रायपुर के रौनक ज्वेलर्स से 29 मई को तीन सोने की चैन लूटने वाले चार आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर और गोंदिया से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कई चोरी के सामान जब्त किया है।

Updated On 2025-06-05 19:46:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रौनक ज्वेलर्स से 29 मई को तीन सोने की चैन लूटने वाले चार आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर और गोंदिया से गिरफ्तार किया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पहले भिलाई और रायपुर से दो दोपहिया वाहन चुराए और फिर एक सुनियोजित योजना के तहत लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी गई एक सोने की चैन, दो एक्टिवा स्कूटर और चार मोबाइल फोन समेत करीब 3.5 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई की दोपहर करीब 4:10 बजे तीन युवक दो अलग-अलग एक्टिवा में सवार होकर रौनक ज्वेलर्स पहुंचे। जिसमें से एक युवक दुकान में घुसा और भारी वजन की सोने की चैन दिखाने की बात कही। दुकानदार पन्ना जैन ने उसे तीन चैनें दिखाई। जिसके बाद युवक चैनों को देखने के बहाने हाथ में लेकर दुकान से बाहर आया और भाग निकला। आरोपी के दो अन्य साथी स्कूटर लेकर पहले से मौजूद थे। लेकिन भागते समय एक स्कूटर दुकान के पास ही छूट गया।

गोंदिया भाग गए थे आरोपी
वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने दुर्ग और रायपुर से स्कूटी चुराए और लूट के बाद वे गोंदिया भाग निकले। चोरी की चैनों को ईरा गोल्ड कंपनी प्रा. लि. में बेचा गया, जिस पर अब विधिक कार्रवाई और नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही चैन की बिक्री की रकम को आरोपी के खाते में होल्ड करा दिया गया है।

ऐसे पकड़ाए आरोपी
इस वारदात के बाद एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सक्रिय हुई। 70 किलोमीटर क्षेत्र में फैले सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की गई। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने नागपुर और गोंदिया में डेरा डालकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
1. जय पाटिल उर्फ बॉबी (26 वर्ष) – नागपुर निवासी, जिस पर गोंदिया जिले के तीन थानों में गंभीर अपराध दर्ज हैं।

2. राहुल सुखचंद लिल्लारे (23 वर्ष) – गोंदिया जिले का निवासी, जिसके खिलाफ रामनगर थाने में नकबजनी का केस दर्ज है।

3. राहुल डोंगरे उर्फ विक्की (36 वर्ष) – गोंदिया निवासी, जिसने चोरी की गई चैन को 64,900 रुपये में बेचा था।

4. राजेश गोपीचंद पाटिल (55 वर्ष) – जय पाटिल के पिता, जिन्होंने अपने नाम पर 1,23,000 रुपये में चोरी की चैन बेची।

Tags:    

Similar News