रंग संस्कार महोत्सव: मशहूर अभिनेता मनोज जोशी के साथ शामिल हुए सुपरस्टार अनुज शर्मा
रायपुर में रंग मंदिर में तीन दिवसीय ‘रंग संस्कार महोत्सव’ के समापन समारोह में मशहूर अभिनेता मनोज जोशी और सुपरस्टार अनुज शर्मा आकर्षण का केंद्र रहे।
रंगमंच संस्कार महोत्सव रायपुर
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रंग मंदिर में तीन दिवसीय ‘रंग संस्कार महोत्सव’ के समापन समारोह में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी और सुपरस्टार अनुज शर्मा आकर्षण का केंद्र रहे। तीन दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में शहर के कलाकारों ने हिस्सा लिया।
पिछले तीन दिनों से चल रहे इस आयोजन में चित्रकला, नाटक और कवि सम्मेलन जैसे अनेक विधाओं में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने शानदार कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी और सुपरस्टार अनुज शर्मा ने प्रतिभागियों को सम्मानित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
ये रहे मौजूद
इस आयोजन पर हिंदी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष और संस्कार भारती महानगर रायपुर के अध्यक्ष शशांक शर्मा, संस्कार भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय संरक्षक योगेश अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।