ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लॉन्च: सीएम साय ने सौंपा निवेशकों को इनवेस्ट लेटर, बोले- इससे विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में मिलेगी मदद

सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लॉन्च किया। अब एक क्लिक में उद्योपतियों को सभी क्लियरेंस मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ का नया निवेश मिला है।

Updated On 2025-07-01 16:37:00 IST

सीएम विष्णुदेव साय 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 लॉन्च किया। अब एक क्लिक में उद्योपतियों को सभी क्लियरेंस मिल सकेगा। छत्तीसगढ़ को एक लाख करोड़ का नया निवेश मिला है। इसके साथ सीएम श्री साय ने निवेशकों को इनवेस्ट लेटर सौंपा। सरकार को अब तक 6 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है।

सीएम श्री साय ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, निवेश से विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में मदद मिलेगी। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति बेहतर बनाई गई है। इतने कम समय में छह लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले। नई पॉलिसी से भूमि आवंटन से लेकर अन्य काम तेजी से हो रहे है। छत्तीसगढ़ में सभी संसाधन मौजूद है। छत्तीसगढ़ पहले एनर्जी, स्टील उद्योग के लिए जाना जाता था। लेकिन अब यहां सेमी कंडक्टर, टेक्सटाइल, फार्मा हब बनेगा। 


बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर
उन्होंने आगे कहा कि, छत्तीसगढ़ अब शांति की राह पर है। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है। जल्द ही प्रदेश में इंटरनेशनल कार्गो की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बड़ी समस्या थी, हमारी सरकार उससे लड़ रही है और आने वाले दिनों में ऐसी कोई बाधा नहीं रहेगी। 

Tags:    

Similar News