12 दिन पहले मानसून ने दी दस्तक: दंतेवाड़ा जिले से छत्तीसगढ़ में किया प्रवेश, 29 जिलों में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 12 दिन पहले अपनी दस्तक दी है। मानसून 28 मई को ही दंतेवाड़ा जिले से राज्य में प्रवेश कर गया। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

Updated On 2025-05-28 17:35:00 IST

Monsoon 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 12 दिन पहले अपनी दस्तक दी है। मानसून 28 मई को ही दंतेवाड़ा जिले से राज्य में प्रवेश कर गया। इसके साथ ही नौतपे के बीच भारी बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

समय से पहले मानसून ने दी दस्तक
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि 2025 का मानसून महाराष्ट्र के रास्ते होते हुए दंतेवाड़ा जिले से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। यह सामान्य समय से करीब 12 दिन पहले हुआ है, जो राज्य में मानसून की असामान्य शुरुआत मानी जा रही है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, दंतेवाड़ा, रायगढ़ा, अगरतला और गोलपारा तक पहुंच चुकी है।


बारिश को लेकर अलर्ट जारी
आईएमडी ने छत्तीसगढ़ के 29 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें तेज बारिश, गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में शामिल हैं। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली। वहीं येलो अलर्ट उन जिलों के लिए जारी किया गया है जहां मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर। 

Tags:    

Similar News