छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट: राजधानी समेत 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, जशपुर सहित 8 जिलों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-25 11:20:00 IST

मौसम

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने रेड अलर्ट घोषित किया है, जिससे प्रशासन और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर, जशपुर, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 26 जुलाई को राजनांदगांव और मोहला-मानपुर क्षेत्र में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किए हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News

बेटे की सियासत में एंट्री पर महंत का बयान: बोले- वह मेरे बुढ़ापे की लाठी, अभी हमें कोई जल्दबाजी नहीं

राशन दुकानों से खाली हाथ लौट रहे बीपीएल कार्डधारी: इस माह 27 हजार क्विंटल चावल की जरूरत, गोदाम में सिर्फ 7 हजार क्विंटल का स्टॉक

छत्तीसगढ़ की सियासत में ‘जय-वीरू’ की एक और जोड़ी: मंत्री टंकराम और गुरु खुशवंत साहेब को लेकर बलौदाबाजार में लगे अनोखे पोस्टर