बेटे की सियासत में एंट्री पर महंत का बयान: बोले- वह मेरे बुढ़ापे की लाठी, अभी हमें कोई जल्दबाजी नहीं
सूरज महंत के राजनितिक गलियारे में एंट्री को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, वह मेरे बुढ़ापे की लाठी है, अभी राजनीति की जल्दबाजी नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बेटे सूरज महंत के राजनितिक गलियारे में एक्टिव होने के बाद उन्हें आने की सरगर्मियां तेज हो गई है। बेटे के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष श्री महंत ने इसे मीडिया की कल्पना करार देते हुए साफ किया कि सूरज फिलहाल केवल उनके और सांसद ज्योत्सना महंत के सहारे के तौर पर साथ खड़े हैं। हमें भी घूमने के लिए एक सहारा चाहिए।
बेटे के भविष्य पर पूछे गए सवालों पर श्री महंत ने कहा कि, ये सब आप लोगों (मीडिया) की कल्पनाएं हैं। स्वाभाविक है, लड़का मां के साथ घूमता है और जब मां नहीं रहती तो मेरे साथ घूमता है। हमें भी इस उम्र में घूमने के लिए एक सहारे की जरूरत होती है। वह अभी एक बच्चे की तरह हमारे साथ काम कर रहा है। जब हम राजनीति से हट जाएंगे, तब वह कोशिश करेगा या उसे लाएंगे तब वह देखेगा। फिलहाल उसे आगे बढ़ाने की कोई जल्दबाजी या आवश्यकता नहीं है।
बेटे ने दिया था यह बयान
आपको बता दें कि, सूरज महंत ने हाल ही में बयान दिया था कि वे पद के भूखे नहीं हैं, बल्कि माता-पिता की सेवा और कांग्रेस के सिपाही के तौर पर काम करना ही उनका धर्म है।