झीरम हमले की 12वीं बरसी: सिंहदेव बोले- यह सुनियोजित तरीके से करवाया गया राजनीतिक हमला था

रायपुर के कांग्रेस भवन में रविवार को झीरम हमले की 12वीं बरसी पर शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इसे सुनियोजित तरीके से राजनीतिक हमला करार दिया है।

Updated On 2025-05-25 15:10:00 IST

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में रविवार को झीरम हमले की 12वीं बरसी पर शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इसे सुनियोजित तरीके से राजनीतिक हमला करार दिया है।

पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, मैं स्पष्ट हूं कि, झीरम घाटी हमला कोई नक्सली घटना नही था। ये कांग्रेस नेताओं के जान लेने का सुनियोजित तरीके से षडयंत्र का हिस्सा था। घटना स्थल पर स्वर्गीय नंदकुमार पटेल का नाम पूछा जा रहा था। नंदकुमार पटेल को मारने के उद्देश्य से इस घटना को षडयंत्र पूर्वक अंजाम दिया गया, जिसमें अनेकों लोगों की जान गई। मैंने जांच कमेटी के सामने भी इस बात को रखा है कि यह घटना कोई नक्सली हमला नहीं था। 

NIA ने मुझे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया
उन्होंने आगे कहा कि, मैं परिवर्तन यात्रा का प्रभारी था बावजूद इसके NIA ने मुझे पूछताछ के लिए नहीं बुलाया। नंदकुमार पटेल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष थे उस दौरान चुनाव के परिणाम को कांग्रेस के पक्ष में न आने वाले सोच के लोगों ने झीरम घाटी घटना को अंजाम दिया है। झीरम घाटी कांड राजनीतिक हमला था।

Tags:    

Similar News