दिल्ली में सीएम साय का डिनर: भाजपाई सांसदों के साथ राजीव शुक्ला भी पहुंचे
सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सभी सांसदों मुलाकात कर उनके साथ डिनर किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
सांसदों के साथ डिनर करने बैठे सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सांसदों के साथ डिनर किया। इस दौरान रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, जांजगीर- चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, बिलासपुर सांसद तोखन साहू, राजनांदगाव सांसद संतोष पाण्डेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, बस्तर सांसद महेश कश्यप और कांकेर सांसद भोजराज नाग उपस्थित रहे। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
सीएम विष्णुदेव साय आज कैबिनेट के बाद दोपहर को दिल्ली रवाना हुए। जहां कैबिनेट की बैठक में उन्होंने कई निर्णय लिए. जिसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए। सीएम श्री साय ने छत्तीसगढ़ सदन में पार्टी के सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था। जिसके बाद छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सभी सांसदों से मुलाकात की और उनके साथ डिनर किया।
गुरुवार को संसद भवन जाएंगे सीएम साय
बताया जा रहा है कि, गुरुवार को संसद भवन भी जाएंगे और उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक साय की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी हो सकती है। बैठक में CM श्री साय ननों के खिलाफ कार्रवाई से अवगत करा सकते हैं।