जशपुर दौरे पर सीएम साय: वहां आयोजित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, रायपुर लौटकर बिजनेस कॉन्क्लेव में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे पर रहेंगे। इसके बाद रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर दौरे पर रहेंगे। वहां पर वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके बाद रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री साय सुबह 10: 30 बजे बगिया में एग्री-हॉर्टी एक्सपो और क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। सुबह 11 बजे सम्पर्क फाउण्डेशन द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 बजे ग्राम तपकरा में तहसील कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। दोपहर 3.44 में रायपुर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे रायपुर में डॉ आंबेडकर बिजनेस कॉन्क्लेव और एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीएम साय का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
...