एशियन रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2025: अध्यक्ष डॉ. हिमांशु द्विवेदी बोले- टेनिस अब क्लास नहीं मास में तब्दील हो चुका है
रायपुर में एशियन रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2025 का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी रहे।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एशियन रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2025 का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में हरिभूमि-INH न्यूज मीडिया समूह के प्रधान संपादक और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी मुख्य अतिथि रहे। इस टूर्नामेंट में देशभर से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। विजेता खिलाड़ी आज पुरस्कृत हुए।
इस दौरान टेनिस संघ के अध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि, टेनिस अब क्लास नहीं मास में तब्दील हो चुका है। रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एशियन टेनिस अकादमी स्थापित हुई है। आने वाले समय में बच्चे अपने क्षेत्र का और देश का नाम रोशन करेंगे। टेनिस को पहले खास लोगों के लिए समझा जाता था लेकिन अब यह जन-जन तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि, पहले क्रिकेट के प्रति ही लोगों का रुझान हुआ करता था, अब लोगों को टेनिस में भी अपना भविष्य दिख रहा है यह खुशी की बात है।
.