नि:शुल्क जांच समर्पण के साथ: रायपुर में मेडिकल कैंप का सफल आयोजन, 400 से अधिक पूर्व सैनिकों और परिजनों ने उठाया लाभ

रायपुर में आयोजित मेडिकल कैंप में 400 से अधिक पूर्व सैनिकों और परिजनों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-13 17:35:00 IST

रायपुर में 400 पूर्व सैनिक परिवारों को मिला निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ

रायपुर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर और ECHS पॉलीक्लिनिक रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 13 जून शुक्रवार को एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला सैनिक कल्याण परिसर, रायपुर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक संपन्न हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, इस कैंप की संपूर्ण रूपरेखा और सफल क्रियान्वयन ब्रिगेडियर विवेक शर्मा (विशिष्ट सेवा मेडल), संचालक, संचालनालय सैनिक कल्याण, छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में किया गया।


कैंप में उपलब्ध प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं-

नारायणा हॉस्पिटल, पंडरी द्वारा:
रेगुलर मेडिकल चेकअप (ECG, BP तथा अन्य सामान्य परीक्षण)
हड्डी रोग संबंधी जांच


श्री गणेश विनायक हॉस्पिटल द्वारा:

नेत्र परीक्षण (आई चेकअप)
जांच के बाद जरूरतमंदों को चश्मा वितरित


बालको हॉस्पिटल द्वारा: कैंसर की प्रारंभिक जांच

रेड क्रॉस और ब्लड बैंक द्वारा: रक्तदान शिविर का आयोजन
जिसमें लगभग 150 से अधिक एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिक और कोसा हेडक्वार्टर के सैनिकों ने रक्तदान किया


आई.टी.एस.ए. हॉस्पिटल द्वारा:

ऑर्थोपेडिक और मेडिकल स्पेशलिस्ट द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण

शुभारंभ और सम्मान

इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेडियर डी.के. पात्रा, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रायपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी डॉक्टरों को मोमेंटो प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

भारी संख्या में सहभागिता
इस शिविर में लगभग 400 पूर्व सैनिक और उनके परिवारजनों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया। कैंप में शामिल सभी अधिकारियों, चिकित्सकों और अस्पताल प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को अत्यंत सफल और सराहनीय बताया।

Tags:    

Similar News