किशोरी ने लगा ली फांसी: घर पर थी अकेली, फिर ऐसा क्या हुआ, पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ जिले में कक्षा 9वीं में पढ़ने ने वाली एक 15 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
File Photo
अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कक्षा 9वीं में पढ़ने ने वाली एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। छात्रा की मौत का कारणों अज्ञात है। बताया जा रहा कि, 15 वर्षीय छात्रा घर पर अकेली थी। उसके परिजन बाहर गए थे। फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फांसी पर लटकी मिली स्वीपर की लाश
इधर, सूरजपुर जिले में स्कूल के स्वीपर की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों और पड़ोसियों ने स्वीपर की हत्या की आशंका जताई है। कुछ दिन पहले ही मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या करने की कोशिश की थी। पूरी घटना रेवटी थाना इलाके की बताई जा रही है।
पत्नी और उसके प्रेमी पर लगा गंभीर आरोप
पड़ोसियों ने बताया कि, स्वीपर अपनी पत्नी के अफेयर का विरोध करता था। जिससे तंग आकर पत्नी के प्रेमी ने पिकअप वाहन चढ़ाकर हत्या की कोशिश की थी। साथ ही मृतक के भाइयों के भी हत्या का प्रयास किया गया था। जिसके बाद आरोप सिद्ध होने पर महिला का प्रेमी जेल में है। लोगों ने यह भी बताया कि,स्वीपर अपनी पत्नी की दग़ा बाजी से तंग आकर नदी किनारे एक कमरे में रहता था।