डौंडी में जन आंदोलन: 5 सूत्रीय मांगों पर प्रदर्शन, नगर पंचायत के सीएमओ और इंजीनियर को हटाने की मांग
डौंडी के व्यापारियों और ग्रामीणों ने रैली निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठे गए हैं।
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए लोग
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ के डौंडी में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी अपनी 5 सूत्रीय मांगो को लेकर डौंडी नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारी नगर पंचायत सीएमओ और इंजीनियर को निलंबित करने की भी कर रहे मांग है।
लोगों की प्रमुख मांगे
नगर पंचायत काम्प्लेक्स के दुकानों की छत से पानी टपकने की समस्या से निजाद दिलाने
नगर पंचायत काम्प्लेक्स क्षेत्र अंतर्गत महिला प्रसाधन की मांग
नव जागरण चौक से सब्जी मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाने
नगर के नालियों और बाजार क्षेत्र की नियमित साफ- सफाई
लावारिस घूम रहे मवेशियों के कारण फसलों के नुक्सान से बचाने के लिए मवेशियों के संरक्षण के लिए व्यवस्थित जगह सुनिश्चित करे