शाला प्रवेशोत्सव: नए सत्र में बच्चों का हुआ स्वागत, न्योता भोज का उठाया आनंद
गरियाबंद जिले के प्राथमिक और माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा कर स्वागत किया।
सिर्रीखुर्द स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेशभर के स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसी बीच सिर्रीखुर्द के प्राथमिक और माध्यमिक शाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को हार पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद गांव के सरपंच ने सभी नवप्रवेशी बच्चों को पेन और कापी भेंट किया।
दरअसल, गरियाबंद जिले के प्राथमिक और प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच देवेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों का फूलों की माला पहनाकर और मीठा कर स्वागत किया। साथ ही सभी नवप्रवेशी बच्चों को पेन- कापी भेंट कर न्योता भोज कराया।
शिक्षा हमारे जीवन की नींव - सरपंच
प्राथमिक शाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अशोक पेड़ रोपित किया गया। इस दौरान सरपंच वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा- शिक्षा हमारे जीवन की नींव है जिससे उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है। त्रेता युग में भी श्री रामचंद्र जी को गुरु की आवश्यकता पड़ा क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है इसलिए हमेशा हम सबके लिए गुरु वंदनीय है।
बीईओ ने दी बच्चों को बधाई
कार्यक्रम मे उपस्थित सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रवेशोत्सव के दौरान विद्यार्थियों में भी स्कूल आने का उत्साह नजर आया। वहीं स्कूल के शिक्षकों ने भी नवप्रवेशी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सरपंच देवेंद्र वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू, साक्षर भारत नोडल अधिकारी रूपचंद साहू, संकुल प्राचार्य महेंद्र साहू, संकुल समन्वयक गिरिवर लाल यादव, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ममता मतावले, प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू, जगन्नाथ ध्रुव, बिरेंद्र पवार, अखिलेश्वर वर्मा, भुनेश्वर साहू, तेजराम साहू, टोपेस साहू, कमलेश साहू, रमेश यादव, द्रोपती साहू, सीता साहू, आगेश्वरी साहू, सरस्वती कंडरा, अंजनी सोनी, जमुना साहू, तारा सोनी, ममता सोनी, संतोषी कंडरा, लीला साहू, पुष्पा साहू, मोतीम साहू, तिलेश्वरी निर्मलकर ,अगेश्वरी मारकंडे, नीतू मारकंडे, मीनाक्षी साहू, आशा पुरेना, सुशीला बघेल, लीलाराम मतावले, खोमन सिन्हा उपस्थित रहे।