प्रधानमंत्री आवास में बड़ा खेल: अफसरों ने हितग्राहियों के पैसे अन्य ग्रामीणों के खाते में किया ट्रांसफर, पात्र हितग्राही योजना से हुए वंचित

बतौली में भ्रष्ट अफसरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा कारनामा कर हितग्राहियों की स्वीकृत राशि अन्य ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। जिसके कारण पात्र हितग्राही योजना से वंचित हो गए हैं।

Updated On 2025-06-08 10:50:00 IST

प्रधानमंत्री आवास में बड़ा खेल

आशीष गुप्ता -बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकारियों की साठगांठ से बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां पर हितग्राहियों की स्वीकृत राशि अन्य ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिससे हितग्राहियों को राशि के अभाव में प्रधानमंत्री आवास से वंचित होना पड़ रहा है।

यह पूरा मामला सरगुजा के बतौली अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर का है। जहां लगभग एक दर्जन हितग्राहियों का राशि अन्य ग्रामीणों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है जिनका अब तक प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत तक नहीं हुआ है जहां जनपद पंचायत के प्रधानमंत्री आवास के संबंधित अधिकारी कर्मचारी सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के साठगांठ से प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत हितग्राहियों का राशि अन्य ग्रामीणों के खाते में हस्तांतरण कर दिया गया। जिससे आवास बनाने के इंतजार में रामेश्वर और सदानंद योजना से अब तक वंचित है।

ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीण का आरोप है कि, अधिकारियों द्वारा मिलीभगत कर 16 प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों का राशि अन्य ग्रामीणों के खाते में हस्तांतरण कर दिया गया है। गांव के भोले- भाले ग्रामीणों को अब तक मामले की खबर भी नहीं है और जो हितग्राहियों को अपने प्रधानमंत्री आवास की राशि की अन्य के खाते में हस्तांतरण की जानकारी मिली है। इस संबंध में हितग्राहियों ने न्याय मांगने इस भाष्टाचार में शामिल अधिकारियों के समक्ष ही आवेदन दिया है। मामलों को लेकर अब ग्राम पंचायत बिलासपुर में ग्रामीण जन आक्रोशित है।

सीएम की करीबी रोजगार सहायक भी भ्रष्टाचार में शामिल
ग्रामीणों ने बताया कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की करीबी पूर्व रोजगार सहायक इरावती पैंकरा सहित उनकी भाभी पूर्व सरपंच खुलासों पैंकरा,जीजा कामेश्वर पैंकरा पूर्व पंच,सहित पंचायत सचिव ने पात्र हितग्राहियों के राशि का बंदरबाट करने जनपद के अधिकारी कर्मचारियों से मिलकर ऐसा खेल खेला है। जहां पैसा लेकर अन्य के खाते में राशि हस्तांतरण की बात सामने आ रही है।


मामले की होगी जांच - सीईओ
इस सम्बन्ध मे सरपंच अरुण कुमार ने बताया कि, सदानंद के आवास की राशि माधुरी नामक महिला के खाते मे जमा हुई है, जो उसके परिवार व उसके जाति की नही है। इस प्रकार का मामला नही होना चाहिए था। जो भी मामले सामने आ रहे है उसमें पूर्व सरपंच सहित कर्मचारी शामिल है जिनका जांच करा हितग्राहियों को आवास का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला सीईओ विनय अग्रवाल ने कहा कि, मामले में टिम गठित कर जांच कराया जाएगा लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।

Tags:    

Similar News