किराना दुकान की आड़ में गांजा तस्करी: एक ही परिवार के चार लोग गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

पेंड्रा में किराना दुकान की आड़ में एक परिवार गांजा बिक्री का काम कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Updated On 2025-05-26 10:43:00 IST

गिरफ्तार आरोपी 

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में एक किराना दुकान की आड़ में गांजा बिक्री के गोरख धंधे का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सूचना पर कोटमी में एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार, पेंड्रा के कोटमी चौकी के ग्राम पथर्रा बस स्टैंड पर एक किराना दुकान की आड़ में आरोपी गांजा बिक्री कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और साइबर सेल जीपीएम की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 4 आरोपियों सीमा गुप्ता, उसकी बेटी रेणु गुप्ता, बेटा हिमांशु गुप्ता और सहयोगी अथर गिरी उर्फ अजय को गांजा और नकद राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके पास से लगभग 10 किलो गांजा, 60 हजार रुपये और तीन मोबाइल फोन जब्त किया गया। इनकी कुल कीमत 1 लाख 68 हजार 8 सौ 90 रुपये है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और सप्लाई नेटवर्क की जांच की जा रही है।

पिछले 10 सालों से चल रहा अवैध तस्करी का कारोबार

जांच में खुलासा हुआ है कि, सीमा गुप्ता पिछले 10 सालों से गांव में अवैध कब्जे पर रहकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रही थी। वह पहले अवैध शराब तस्करी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में भी शामिल रही है, जिसके लिए पेंड्रा थाने में उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। सीमा और उसका परिवार गांव में दहशत का माहौल बनाए हुए था। गांजा बिक्री से कमाए धन से उन्होंने पक्का मकान और महंगी मोटरसाइकिलें खरीदीं।

परिवार के सभी सदस्य अपराध में शामिल

पूछताछ में पता चला कि, गांजा की आपूर्ति के लिए सीमा का बड़ा बेटा अविनाश गुप्ता उर्फ शानू, छोटा बेटा हिमांशु, भांजा अथर गिरी और सहयोगी महेंद्र गिरी उर्फ मधुर शामिल थे। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सूचना देने के लिए केंद्र सरकार की मानस नेशनल नॉरकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 1933 पर संपर्क करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Tags:    

Similar News