हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर: पलारी CHC से डॉ. आदित्य वर्मा हटाए गए

बलौदाबाजार जिले के पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है।

Updated On 2025-08-04 18:47:00 IST

 हरिभूमि डॉट कॉम की खबर  

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। हरिभूमि डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पलारी में ड्यूटी से लगातार नदारद रहने वाले चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा को सेवा से लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई हरिभूमि डॉट कॉम द्वारा 1 अगस्त को प्रकाशित की गई विशेष रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर की गई है, जिसमें CHC पलारी में व्यवस्थाओं की बदहाली और डॉक्टर की अनुपस्थिति को प्रमुखता से उजागर किया गया था। 



 डॉ. आदित्य वर्मा को रोहांसी भेजा गया
खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पलारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दिनांक 01.08.2025 को प्राप्त शिकायत एवं अनुशंसा के आधार पर, डॉ. आदित्य वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी से स्थानांतरित कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांसी (विकासखंड – पलारी) में कार्यभार ग्रहण करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यादेश जारी किया जाता है। 


क्या इस कार्यवाही से आएगा सुधार?
लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है क्या इस कारवाई से सीएचसी पलारी की व्यवस्था में सुधार आएगा। कहीं ना कहीं जिम्मेदार मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी की शह पर ही डॉक्टर की, लापरवाही सामने आई थी, और मीडिया के संज्ञान में आने के बाद ही लापरवाह डॉ को हटाया गया है।

Tags:    

Similar News