अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री ओपी: वहां बसे छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने की करेंगे कोशिश

वित्त मंत्री ओपी चौधरी 30 जुलाई को अमेरिका जा रहे हैं। वे वहां प्रवासी छत्तीसगढ़िया भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने का करेंगे प्रयास।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-07-30 13:30:00 IST

वित्त मंत्री ओपी चौधरी

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बुधवार 30 जुलाई को कैबिनेट की बैठक के बाद अमेरिका रवाना होंगे। इस यात्रा के दौरान श्री चौधरी अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने, निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करने और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री ओपी चौधरी भारतीय प्रवासियों को विकासशील से विकसित छत्तीसगढ़ की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रथम 'एनआरआई शिखर सम्मेलन' में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। वे विकासशील छत्तीसगढ़ से विकसित छत्तीसगढ़ के विजन 'छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047' के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे, जो 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का एक महत्वाकांक्षी रोडमैप है।

युवाओं के लिए तैयार करेंगे मजबूत सपोर्ट सिस्टम
वित्त मंत्री श्री चौधरी अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छत्तीसगढ़ी युवाओं के लिए एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम विकसित करने और स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं के अनुभवों पर चर्चा करेंगे। वित्त मंत्री निवेशकों और उद्यमियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर भी बात करेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।

7 दिनों का होगा प्रवास
इसके अतिरिक्त, वे प्रवासी भाई-बहनों को छत्तीसगढ़ के आगामी रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगे। उनकी इस यात्रा में वे 7 दिन अमेरिका के प्रवास में रहेंगे।

Tags:    

Similar News