ननों की गिरफ्तारी पर संसद में गरजे दुर्ग और बस्तर के सांसद: बोले- मानव तस्करी और धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं करेंगे

छत्तीसगढ़ में दो नन गिरफ़्तारी के मामले में संसद में एक बार फिर गहमागहमी देखने को मिला। इस दौरान भाजपा के दुर्ग और बस्तर सांसदों ने विपक्षी नेताओं पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया।

Updated On 2025-07-30 16:56:00 IST

ननों की गिरफ्तारी पर संसद में गरजे दुर्ग और बस्तर के सांसद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नन गिरफ्तारी का मामला एक बार फिर संसद में गूंजा। शून्यकाल के दौरान दुर्ग सांसद विजय बघेल और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कांग्रेसियों पर भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया। वहीं सांसद बघेल ने कहा- कांग्रेस के सांसद और नेता मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं।

संसद सत्र के शून्यकाल में मुद्दे को सांसद विजय बघेल ने सदन के सामने रखा। विजय बघेल ने कहा- दुर्ग रेलवे स्टेशन में मानव तस्करी और धर्मांतरण कर दो नन द्वारा बस्तर की भोली भाली आदिवासी बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था, जिन्हें दुर्ग जिला के हमारे जागरुक नागरिकों द्वारा बचाया गया। छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है हम हमारी सरकार अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेसी भ्रम फैला रहे - विजय बघेल
विजय बघेल ने कहा- कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सबके सामने आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के सांसद और नेता मानव तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। यह नन के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। विजय बघेल ने आगे कहा- शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भ्रम फैलाकर अराजकता पैदा करना चाह रही है। कानून अपना काम कर रही है और यह सभी नन के समर्थन में खड़े होकर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं।

जनजाति बेटियों की सुरक्षा के लिए बने कानून - बस्तर सांसद
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने नन गिरफ़्तारी मामले को लेकर कहा- बस्तर की बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फसाया जा रहा है। विपक्ष के नाता हमारी आदिवासी बेटियों की तस्करी करने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। इनको नहीं पता है कि, बस्तर की आदिवासी बेटियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। आगे उन्होंने कहा- शादी का लोभ देकर हमारी बेटियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसे सैकड़ों मामले सामने आए हैं इसलिए जनजाति बहन- बेटियों के सुरक्षा के लिए कानून बनना चाहिए।

Tags:    

Similar News