नन की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान: भाजपा ने कहा- यह तुष्टीकरण की राजनीति, कांग्रेस बेटियों की तस्करी करने वालों के साथ है

भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। कहा- कांग्रेस बस्तर की बेटियों की तस्करी करने वालों के साथ कड़ी है।

Updated On 2025-07-28 17:59:00 IST

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी बोले- कांग्रेस के नेता बस्तर की बेटियों की तस्करी के आरोपियों के पक्ष में खड़े हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी को लेकर सियासत गरमा गई है। मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। इसी बीच अब भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस की राजनीति को बेहद आपत्तिजनक बताया है। साथ ही आरोपियों का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा- कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। इसी के चलते राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ,वेणु गोपाल और सारे कांग्रेस के नेता बस्तर की बेटियों की तस्करी के आरोपियों के पक्ष में खड़े है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी प्रदेश की बेटियों के साथ खड़े होने के बजाय आकाओं के सुर में सुर मिला रहे हैं।

साय सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर संकल्पित
प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा- एक बार फिर से प्रमाणित हो गया है कि, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता अपने आकाओं के निर्देशों का ही पालन करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता से उनका कोई मतलब नहीं है। छत्तीसगढ़ की बेटियां उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगी। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित है।

Tags:    

Similar News