NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन: 15 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि टालने की मांग
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 6 जून को NSUI ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने 15 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि टालने की मांग की है।
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शुक्रवार 6 जून को एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने 15 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि टालने की मांग की है। एनएसयूआई एसएम के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि, इसी दिन व्यापम द्वारा ए.डी.ई.ओ. (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी निर्धारित हैं। ऐसी स्थिति में कई छात्र-छात्राएं एक ही दिन दोनों परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे, जिससे उनके शैक्षणिक और करियर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष पुनेश्वर लहरे ने कहा कि, विश्वविद्यालय ने एक ही दिन कई प्रवेश परीक्षाएं रखी गई हैं, जबकि उसी दिन व्यापम की अहम परीक्षा भी है। ऐसे में वे छात्र जो स्नातक के बाद स्नातकोत्तर में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें किसी एक परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है, जो सरासर अनुचित है। हम मांग करते हैं कि छात्रहित में परीक्षा की तिथि बदली जाए।
ये विषय होंगे प्रभावित
एम.ए. – छत्तीसगढ़ी, एम.ए. – एप्लाइड दर्शन और योग, एम.ए./एम.एससी – भूगोल, एम.ए. – इतिहास, हिंदी, अंग्रेज़ी, एम.एड., बी.पी.एड., एम.एससी – गणित, माइक्रोबायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस आदि।
सभी छात्र बिना दबाव के दोनों परीक्षा दिला सके
umaज्ञापन में यह मांग की गई कि, परीक्षा की तिथि को किसी अन्य उपयुक्त दिन पुनर्निर्धारित किया जाए, ताकि सभी छात्र बिना दबाव के दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकें।