एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने की मांग

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई ने कुलपति के खिलाफ एक और प्रदर्शन किया।

Updated On 2025-06-12 17:53:00 IST

एनएसयूआई ने कुलपति के खिलाफ एक और बार किया प्रदर्शन 

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई ने 'ईमानदारी की कराई आत्महत्या' के नाम से प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अन्याय का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई लगातार प्रदर्शन कर रही है। प्रशासन पर तीखा वार करते हुए संगठन ने घोटालों के आरोप लगाए हैं। एनएसयूआई के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में एक प्रतीकात्मक और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस प्रतीकात्मक विरोध में ईमानदारी के पुतले को विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर कुलपति गिरीश चंदेल का मुखौटा पहनाकर फांसी पर लटकाया गया। इसके बाद अर्थी को कंधा देकर कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन तक मार्च निकाला। प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 


कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन
हेमंत पाल का आरोप है कि, कुलपति गिरीश चंदेल के कार्यकाल में विश्वविद्यालय में वित्तीय और प्रशासनिक घोटाले सामने आए हैं, लेकिन कुलपति छात्रों से संवाद नहीं कर रहे हैं, इसीलिए एनएसयूआई लगातार अनोखे और सृजनात्मक तरीकों से प्रदर्शन कर रही है। अब कुलपति के इस्तीफे की मांग प्रमुखता से उठाई गई है। संगठन ने कहा है कि, यदि उनकी माँगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और अधिक तेज़ किया जाएगा। इस्तीफे की मांग को लेकर राजभवन मार्च करने की रणनीति तैयार की जाएगी।

ये लोग रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में एनएसयुआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, कुणाल दुबे, अनुज शुक्ला, पुनेश्वर लहरे, गावेश साहू, शुभम शर्मा, अंकित बंजारे, ओझ पांडे, सुजीत, सुमेर, अभिषेक सोनी, असलान शेख, विनय साहू, तिरुपति राव, लक्की सारथी और अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News