युवक ने काटी खुद की जीभ : भगवान को चढ़ाने के लिए पत्थर पर रखी, पुलिस ने चाकू किया बरामद

युवक ने अंधविश्वास के चलते अपनी जीभ काट ली फिर क्या किया...पढ़िए

Updated On 2024-05-08 17:50:00 IST
युवक ने काटी जीभ

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में एक ऐसी खबर सामने आई है। जहां युवक ने अंधविश्वास के चलते अपनी जीभ काट ली। यह पूरा मामला दुर्ग जिले के थनौद का बताया जा रहा है। 

दरअसल, थनौद के तालाब के पास एक 33 साल का युवक राजेश्वर निषाद ने अपनी जीभ काटकर पत्थर के पास रख दी। जितने लोग वहां मौजूद थे, उन्होंने देखा कि, युवक लहूलूहान हो गया है। हालांकि गांव वालों ने जल्द से जल्द 108 में सूचना दी और युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 

जीभ काटकर पत्थर के पास रखा 

आपको बता दें, युवक ने चाकू से जीभ काटा और भगवान की पूजा-अर्चाना करना शुरू कर दी। युवक की पत्नी गूंगी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवक का चाकू बरामद कर लिया गया है और इस घटना की जांच शुरू हो गई है। लेकिन जीभ काटने की वजह से पुलिस उसका बयान नहीं ले पा रही है।  

Similar News