युवक ने की आत्महत्या : शादी नहीं होने से था परेशान, फिर लटककर दे दी जान 

रायपुर के एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की मानें तो युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-05-18 14:07:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बहुत देर तक जब युवक बाहर नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की मानें तो युवक शादी नहीं होने से तनाव में था। जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है।

युवक की आत्महत्या को लेकर आजाद चौक थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि, मृतक ब्राह्मणपारा का निवासी नवीन दीवान है। उसने अपने ही घर के पास अवधिया पारा के एक होटल में 16 मई को रूम बुक किया। अगले दिन सुबह जब होटल स्टाफ ने उसे देखा नहीं तो रूम का दरवाजा खटखटाया गया। कॉल भी किया गया। लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। होटल स्टाफ जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो युवक की लाश लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया है। हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

नवीन फूड डिलवरी का करता था काम 

बताया जाता है कि, युवक ने आत्महत्या करने के लिए पलंग के ऊपर रखे गद्दे को हटाया होगा। फिर उसमें कुर्सी रखकर गमछे के सहारे झूल गया होगा। घटनास्थल पर पुलिस को एक चेयर भी गिरी हुई मिली है। मृतक के घर वालों ने पुलिस को बताया कि, नवीन फूड डिलवरी का काम करता था। घर में मां-बाप और बड़ा भाई रहता है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है लेकिन नवीन की शादी नहीं हुई थी। जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। हो सकता है कि, इसी वजह से उसने ये कदम उठाया होगा।
 

Similar News