विश्व वानिकी दिवस : उमरगांव में किया गया पौधारोपण, डीएफओ बोले- पर्यावरण को संतुलित रखने पेड़ जरूरी 

विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर धमतरी के ग्राम उमरगांव में क्षतिपूर्ति सिंचित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके तहत 15200 पौधों का रोपण किया जा रहा है। 

Updated On 2025-03-21 16:43:00 IST
उमरगांव में किया गया पौधा रोपण

अंगेश हिरवानी- नगरी। सामान्य वन मण्डल धमतरी के वन परिक्षेत्र बिरगुड़ी अंतर्गत ग्राम उमरगांव के कक्ष क्रमांक 495 में वन विभाग ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर क्षतिपूर्ति सिंचित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा रोपण कर किया। 

इस अवसर पर सामान्य वन मंडल धमतरी के डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, ग्राम पंचायत उमरगांव के सरपंच अंजना ध्रुव, उपसरपंच फलेंद्र साहू, पूर्व सरपंच सुरेश मरकाम, कृष्णा मारकोले, देवेन्द्र सेन, अंगेश हिरवानी, ओमप्रकाश नेताम, उमेश मरकाम, आईएफएस श्वेता कंबोज, एसडीओ वन जीतेंद्र कुमार साहू, शिव शंकर नाविक, वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े सहित उपस्थित लोगों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इलाके में सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे गए थे पेड़ 

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार, धमतरी जिले के कोलियारी से खरेंगा मार्ग में सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे गए वृक्षों के एवज से दस गुना वृक्षारोपण के आधार पर 15200 पौधों का रोपण उमरगांव के मुहल्ला छिंदीटोला स्थित कक्ष क्रमांक 495 में किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ आज 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर किया गया। डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि, हमें पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों की बहुत ही आवश्यकता है। लोग तात्कालिक लाभ के लिए अवैध रूप से पेड़ों को काट देते हैं लेकिन आगे चलकर इसके विनाशकारी परिणाम को हमें ही सहना होगा। 

अलग-अलग प्रजातियों के पौधों का किया गया रोपण 

जाधव ने आगे बताया कि, विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आज 50 पौधों का रोपण कर इस काम का शुभारंभ किया जा रहा है।  इस स्थान पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा साथ ही औषधीय गुणों से युक्त पौधों का भी रोपण किया जाएगा।  इसके सिंचाई के लिए इस कक्ष में 3 बोर का खनन किया जा चुका है। साथ ही कक्ष के चारों ओर जाली तारों से फेंसिंग किया जाएगा जिससे पौधे सुरक्षा के साथ बढ़ सके।

पेड़-पौधों की रक्षा के लिए रखा जाएगा चौकीदार 

वन परिक्षेत्र अधिकारी गावड़े ने बताया कि, गांव के स्व सहायता समूह से जुड़े हुए महिलाओं को भी इस काम से जोड़ा जाएगा। जो लोग औषधि की जानकारी रखते हैं ऐसे लोगों से भी सहायता लेकर विलुप्त प्राय औषधीय पौधों का रोपण इस क्षेत्र में किया जाएगा। पेड़-पौधों की रक्षा करने के लिए वन विभाग चौकीदार की व्यवस्था भी करेगी।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत उमरगांव के पंच हेमंत ठाकुर, रोहित मरकाम, भुनेश मरकाम, रामभरोष मरकाम सहित ग्रामवासी सोमन मरकाम, रंभा ध्रुव, बोधन मरकाम, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार कंवर, दिनेश साहू, ऋषि कुमार मेश्राम, अमित कुमार पटेल, लोमश साहू, प्रशांत ठाकुर, कल्याण साहू, रामकुमार कश्यप, बलीराम नेताम, सहयोगी अनिल कश्यप सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Similar News