ग्रामीणों ने जमींदोज कर डाला मकान : मरघट की जमीन कब्जाने का आरोप लगाकर की तोड़फोड़, महिलाओं ने भी दिखाया जोश

बलरामपुर जिले में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने घर मे घुसकर जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-23 14:03:00 IST
ग्रामीणों ने जमींदोज कर डाला घर

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने घर मे घुसकर जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया है। घर तोड़ने के लिए पुरुष ही नहीं बल्कि, भुईहर समाज की महिलाये भी शामिल हुई। चांदो थाना क्षेत्र के इदरीकला गांव का मामला है। 

मिली जानकारी के अनुसार, चांदो थाना क्षेत्र के इदरीकला गांव में भुईहर समाज के लोगों ने मरघट की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाकर घर में जमकर तोड़- फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने घर की छप्पर के साथ पुरे घर को तहस- नहस कर दिया। इस काम में पुरुष ही नहीं बल्कि, महिलाएं भी पहुंची और घर को तहस- नहस कर दिया। बताया जाता है कि, घर का मालिक लम्बे समय से वन भूमि मे काबिज था। 

Similar News