नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव में निकाला विजय जुलूस : घर-घर जाकर लिया आशीर्वाद, गाजे-बाजे की धुन पर थिरके ग्रामीण 

तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम पंचायत तुलसी के नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब आडील ने रविवार को विजय जुलूस निकाला। 

Updated On 2025-02-23 14:20:00 IST
नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब आडील ने निकाला विजय जुलूस

दिलीप वर्मा - तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा से लगे ग्राम पंचायत तुलसी के नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब आडील ने रविवार को विजय जुलूस निकाला। सरपंच ने गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकालकर घर -घर जाकर आशीर्वाद लिया गया। गाजे-बाजे की धुन पर ग्रामीवासियों ने डांस किया।

विजय जुलूस के दौरान ग्रामीवासियों ने नवनिर्वाचित सरपंच का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि, नवनिर्वाचित सरपंच गुलाब आडील ने चंद्रकुमार पाटिल को 552 वोटों से पराजित किया है। इस जुलूस में सरपंच के अलावा पंचगण के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीवासी शमिल हुए। 


 

Similar News