कंधमाल में बड़ी मुठभेड़: 1 करोड़ का ईनामी कमांडर गणेश उईके समेत 4 नक्सली मारे गए

ओडिशा के कंधमाल जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया। मौके से इंसास और 303 राइफल बरामद किया गया।

Updated On 2025-12-25 13:25:00 IST

सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर करारा प्रहार

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा के नक्सल प्रभावित कंधमाल जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चाकापाड़ थाना क्षेत्र में चलाए गए बड़ी एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो महिला समेत चार नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन ओडिशा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो इंसास राइफल और एक नग 303 राइफल बरामद किया है, जिससे नक्सलियों की भारी मौजूदगी और मंसूबों का खुलासा होता है। आपको बता दें कि, मारे गए नक्सली पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम था।

गणेश उइके

मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमांडर
बता दें कि, मुठभेड़ में नक्सल कमांडर गणेश उईके मारा गया। जिसे उड़ीसा के स्पेशल फोर्स SOG, सीआरपीएफ और बीएसएफ़ की संयुक्त टीमों ने ढेर किया। नक्सल कमांडर ओड़िसा के कंधमाल जिले के गंजम जिले के जंगल से लगे राम्पा के जंगल में मारा गया। दो महिला समेत चार नक्सलियों के शव जवानों ने बरामद किया है।

लगातार दूसरे दिन कार्रवाई
गौरतलब है कि, इससे एक दिन पहले भी सुरक्षाबलों ने इसी इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को ढेर किया था। लगातार दूसरे दिन हुई इस कार्रवाई से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। इस ऑपरेशन में SOG की 20 टीमें, CRPF की 3 टीमें मौके पर तैनात हैं।

नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने का ऑपरेशन
इस पूरे अभियान की निगरानी DIG ऑपरेशन IPS अखिलेश्वर सिंह और कंधमाल एसपी स्वयं कर रहे हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि किसी भी अन्य नक्सली की मौजूदगी को पूरी तरह खत्म किया जा सके। यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है और आने वाले दिनों में ऐसे और ऑपरेशन जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News