अखिल भारतीय फुटबॉल का फाइनल मैच: जम्मू-कश्मीर बना चैंपियन, प्रदेश अध्यक्ष के साथ शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा

डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल हुआ। प्रदेश अध्यक्ष के साथ शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा, कहा फिट इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का प्रतिबिंब।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-25 10:49:00 IST

अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

धरसींवा। डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता ने युवाओं में नया उत्साह भरा। जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। इस आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, सांसद संतोष पांडे और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला
डोंगरगांव में आयोजित फाइनल मैच में जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु की टीमों ने कड़ा मुकाबला पेश किया। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा, गति और रणनीति से दर्शकों को प्रभावित किया। रोमांचक खेल के बाद विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति, खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे, और धरसींवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

‘महोत्सव अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है’- संतोष पांडे
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि यह महोत्सव केवल खेल प्रतिभा का मंच नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना को बढ़ावा देने वाला प्रेरणादायी आयोजन है। उन्होंने खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा की प्रशंसा की।


‘फिट इंडिया और आत्मनिर्भर भारत का प्रतिबिंब’- विधायक अनुज शर्मा
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन का सशक्त प्रतिबिंब है। उनके अनुसार, खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास का उत्सव है, जो युवाओं को एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने का प्रयास
नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिल रही है और देश भर में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन खेलों की लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं। युवाओं में फिटनेस और खेलों के प्रति रुचि लगातार बढ़ती जा रही है।

खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने फाइनल मुकाबले का भरपूर आनंद लिया और युवा प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

Tags:    

Similar News