डोंगरगढ़ में रुकेगी वंदे भारत : प्रयोग के तौर पर रेलवे ने शुरू किया ठहराव, पढ़िए कब आएगी और कब जाएगी
यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली गाड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर रूकेगी।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-03-05 13:43:00 IST
संदीप करिहार-बिलासपुर। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर और नागपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20825/ 20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर, वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर किया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिनांक 06 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 20826 नागपुर- बिलासपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस को और दिनांक 07 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को किया जाएगा।
डोंगरगढ़ से पहले एवं बाद के स्टेशनो में गाड़ी की ठहराव की समय-सारणी इस प्रकार है-