जीत के लिए टोना-टोटका का सहारा : पेंड्रा में प्रत्याशी के घर रख गए पुतले, नीबू, सिंदूर और चावल के दाने

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बिसात बिछ चुकी है। प्रत्याशियों ने नामांकन भरकर जीत के लिए दांव-पेंच लड़ाने शुरू कर दिए हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-01-30 12:53:00 IST
चुनाव जीतने हराने के लिए टोटका और तंत्र-मंत्र का सहारा

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में येन-केन- प्रकारेण जीत की कोशिश अब शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में अपने प्रतिद्वंदी या किसी को जीतने हराने के लिए टोटका और तंत्र-मंत्र इत्यादि का सहारा भी शुरू हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चुनावी रण में इस बार जादू टोटके का सहारा लिया जा रहा है। मामला पेंड्रा नगर पालिका परिषद का है, जहां शीतल शुक्ला नामक प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के उम्मीदवार हैं। जहां प्रत्याशी के घर के बाहर किसी ने टोना- टोटका की सामग्री बिखेर दी। प्रत्याशी शीतल शुक्ला ने बताया कि, सुबह जब वे सोकर उठे तो दे कि, किसी ने घर के अंदर दरवाजे में टोना- टोटका के लिए 2 पुतले, नीबू, सिंदूर, चावल, मखाना आदि रख कर गए थे। 

मनोबल गिराने का प्रयास : शीतल शुक्ला

वहीं इस प्रकार के कृत्य को प्रत्याशी शीतल शुक्ला ने मानसिक प्रताड़ना और मनोबल गिराने के लिए विरोधियों की चाल बताया है। उन्होंने कहा कि, इस प्रकार टोना-टोटका कर हमें नर्वस नहीं कर सकते। हम पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी रितेश फरमानिया और अपनी जीत के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति