कांग्रेस से हुई बड़ी चूक : 25 साल से कम उम्र के प्रत्याशी को थमाया टिकट, आनन- फानन में मां को घोषित किया उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से तैयारियों में कमी साफ तौर पर झलक रही है।
गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर यहां की दोनो प्रमुख पार्टियों को टिकट वितरण में हड़बड़ी दिख रही है। कांकेर जिले के अंतागढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस ने जिसे अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया था, उसकी उम्र 25 साल से दो माह कम निकली। इसके बाद आनन- फानन में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल दिया है। पहले सूर्यांश नेताम को प्रत्याशी बनाया गया था अब उनकी जगह उनकी मां कुंती नेताम को कांग्रेस ने मैदान में उतारने का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने जिस सूर्यांश नेताम को टिकट दिया था उनकी उम्र 24 साल 10 माह है। निर्वाचन आयोग के नियम के मुताबिक प्रत्याशी की उम्र कम से कम 25 साल होना अनिवार्य है। यदि समय रहते इस बात को कांग्रेस ध्यान नहीं देती तो उनके प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो सकता था। अब कांग्रेस ने सूर्यांश की मां कुंती नेताम को अपना प्रत्याशी बनाया है।
पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा बाकी
बता दें कि कांग्रेस ने आज सुबह ही अध्यक्ष प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट का अब भी इंतजार है, जबकि नामांकन दाखिल करने में अब 24 घंटे से भी कम का समय शेष रह गया है।।