स्कूल की अनूठी पहल : यहां संचालित हो रहा बाल बैंक, बच्चों को मिल रही पैसे बचत करने की सीख

बेमेतरा के स्कूल में बच्चों के लिए बैंक संचालित है। इस बाल बैंक के जरिये बच्चों को पैसे बचत करने की सीख मिलती है। यह 2017 से संचालित हो रहा है। 

Updated On 2025-03-08 15:44:00 IST
स्कूल में बैंक का संचालन

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का एकमात्र स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला देवकर, साजा में स्कूली बच्चों के लिए बैंक संचालित है। इस बाल बैंक में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे हर दिन पैसा जमा करते हैं और निकालते भी हैं। इस बाल बैंक का गठन 9 फरवरी 2017 को तत्कालीन प्रधान पाठिका मैमुना सुल्ताना ने किया था। इसका उद्देश्य बच्चों में बचपन से ही संचय शक्ति का विकास करना, बचत की आदत डालना था। 

शिक्षिका मैमुना सुल्ताना आज भी इसका सफलता पूर्वक संचालन कर रही है। पांचवी उत्तीर्ण होने के बाद शाला से नाम खारिज होते ही सभी खाता धारकों को उनका पैसा देकर खाता खारिज किया जाता है। बच्चे हर दिन 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये अपनी सुविधानुसार पैसा जमा कर निकासी करते हैं। सप्ताह में एक दिन प्रार्थना सभा में उनके पैसों की जानकारी दी जाती हैI 

ज्यादा पैसा जमा करने वालों को किया जाता है प्रोत्साहित 

सर्वाधिक पैसा जमा करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है। 6 मार्च को शाला में पांचवी के बच्चों के विदाई समारोह में बाल बैंक में सर्वाधिक राशि 1210 रु. जमा करने वाली छात्रा भुनेश्वरी सिन्हा कक्षा चौथी, द्वित्तीय - सोनिया कुम्हार कक्षा चौथी (237.1 रुपये), तृतीय स्थान पर दीक्षित चक्रधारी कक्षा दूसरी (210 रुपये) को शाला की तरफ से गुल्लक प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे शाला के सभी बच्चों को बचत की सीख मिले। 

3 से 5 हजार के बीच जमा होते हैं बच्चों के पैसे

शिक्षिका मैमुना सुल्ताना ने बताया कि, शाला में दर्ज 50 बच्चों के बाल बैंक में राशि 3 से 5 हजार के बीच रहती है। इस बाल बैंक के संचालन में शाला की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल, आशुतोष चौबे, वीणा रावटे, श्वेता वर्मा सभी का सहयोग मिल रहा है।
 

Similar News