रायपुर कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार : NDPS एक्ट के तहत किया गया था गिरफ्तार, दो आरक्षक निलंबित 

रायपुर कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार हो गया। रायपुर एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।

Updated On 2024-03-29 16:02:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर। रायपुर कोर्ट से विचाराधीन कैदी फरार हो गया। NDPS एक्ट में कैदी प्रदीप आदिनाथ फालके को रायपुर जेल में बंद किया गया था। गुरुवार शाम को रायपुर कोर्ट में लॉकअप से NDPS  कोर्टरूम जाने के दौरान दो आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। 

बताया जा रहा है कि, फरार कैदी महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला है। डीआरआइ ने उसे दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। इधर, रायपुर एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया है। 

घटनास्थल की तस्वीर

तेज रफ्तार कार ने पिकअप को मारी टक्कर 

वहीं रायपुर के पचपड़ी नाका रिंग रोड ब्रिज पर सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कोडा कार ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लोडेड पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं कार चालक मौके पर से फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

ठोकर से क्षतिग्रस्त वाहन

Similar News