दो ट्रकों में भिंड़त से लगी आग : फंसे ड्राइवर को निकाला गया बाहर, आग पर पाया गया काबू

फरसगांव में एनएच- 30 दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर होने के कारण ट्रक में आग लग गई। हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated On 2024-11-11 11:42:00 IST
हादसे में दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़े

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एनएच- 30 में दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों ट्रकों के सामने के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में ट्रक का ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा। करीब दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद पश्चात फंसे एक ड्राइवर को निकाला गया।

दरअसल यह पूरा हादसा केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर के पास हुआ है। वहीं जबरदस्त टक्कर के कारण ट्रक में आग लग गई थी। ट्रक में लगी आग को स्थानीय लोगों की मदद से बुझाया गया। वहीं हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय कांकेर भेजा गया। 

Similar News