बिजली विभाग के दो इंजीनियर सस्पेंड : लापरवाही और अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना का है आरोप

जशपुर में बिजली विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को सस्पेंड कर दिया गया है।

Updated On 2024-06-14 17:04:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

जशपुर। जशपुर जिले में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए साय सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कुनकुरू ब्लॉक में बिजली विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर काम में लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का आरोप है। 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंबिकापुर के मुख्य अभियंता ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, निलंबन के समय सहायक यंत्री साहू का मुख्यालय बैकुंठपुर और कनिष्ठ यंत्री दिनेश का बलरामपुर निर्धारित किया गया है। कुनकुरी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पाटन के कनिष्ठ यंत्री मनीष अडिल को दी गई है।

मिशन मोड में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी

जशपुर में आंधी तूफान से बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी इन दिनों मिशन मोड में हैं और 24 घंटे काम कर रहे हैं। वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Similar News