मध्यप्रदेश नहीं पहुंच पाया टमाटर : कवर्धा से पिकअप में भरकर भेजा गया, रास्ते में हो गया हादसा और बिखर गए टमाटर

टमाटर से लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। कवर्धा सब्जी मंडी से टमाटर लेकर मध्यप्रदेश जाने के दौरान हुआ हादसा। 

Updated On 2024-06-07 13:04:00 IST
टमाटरों से लदा पिकअप पलटा

संजय यादव-कवर्धा। कवर्धा में टमाटर से लदा तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि, कवर्धा सब्जी मंडी से टमाटर लेकर मध्यप्रदेश के बिछिया जा रहे थे। इसी दौरान बिशनपुरा गांव में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कुछ लोगों को चोट भी आई है। घटना बोड़ला थाना क्षेत्र की है। 

दो बाइक के बीच जबरदस्त भिडंत

वहीं सूरजपुर में दो बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक चालक की मौत हो गई है और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर के लिए रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरा मामला जयनगर थाना क्षेत्र के पास केनापरा का है। इस मामले की जांच में जयनगर पुलिस जुटी हुई है। 

नारायणपुर में तीन की मौत 

जबकि, नारायणपुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कोंडागांव मार्ग पर नेलवाड़ कैंप के पास हुआ है। तीन मृतकों में से एक नारायणपुर और दो कोंडागांव में रहने वाले हैं। दो की तो मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान तीन में से एक ने दम तोड़ दिया। 

Similar News