CG की संक्षिप्त खबरें [30 March] : चैत्र नवरात्रि का पहला दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

चैत्र नवरात्रि का आज रविवार को पहला दिन है।

Updated On 2025-03-30 09:31:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

चैत्र नवरात्रि का पहला दिन 

चैत्र नवरात्रि का आज रविवार को पहला दिन है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े हैं। रायपुर के महामाया मंदिर में माता का अद्भुत श्रृंगार किया गया है। पंचामृत से माता का अभिषेक किया गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोपहर 2:30 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे। वहां से सीधे बिलासपुर रवाना होंगे। बीजेपी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। 33700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शाम 4.45 बजे बिलासपुर से रायपुर लौटेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

Similar News