तिल्दा टीआई पर गिरी गाज : एसएसपी रायपुर ने किया लाइन अटैच, सत्येंद्र श्याम बनाए गए नए थानेदार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में दीपावली त्योहार के दौरान अचानक कई आपराधिक वारदातों से एसपी नाराज हो गए हैं। उन्होंने तिल्दा-नेवरा थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है। 

Updated On 2024-11-03 17:42:00 IST
तिल्दा नेवरा थाना

रायपुर। रायपुर जिले में दीपावली त्योहार के बीच हत्याओं के दौर से एसएसपी नाराज बताए जा रहे हैं। एक ही रात में दो स्थानों पर चाकूबाजी के बाद तिल्दा थाना प्रभारी अविनाश सिंह को एसपी ने हटा दिया है। इलाके में बढ़ते अपराधों के नियत्रंण में शिथिलता बरतने पर अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब निरीक्षक सत्येंद्र श्याम तिल्दा-नेवरा के नये थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इस संबंध में SSP रायपुर डॉ. संतोष सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। 

Similar News