रहवासी इलाके में बाघिन ने जमाया डेरा : पांच जानवरों का किया शिकार, जान जोखिम में डाल फोटो-वीडियो बनाने पहुंच रहे लोग 

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। एक तरफ तो बाघिन ने अब तक पांच जानवरों का शिकार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ वह मजाक और लापरवाही की वजह बन गई है।

Updated On 2025-01-24 14:44:00 IST
भागते-भागते दिवार पर चढ़ी बाघिन

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित ज्वालेश्वर मंदिर के आसपास एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। एक तरफ तो बाघिन ने अब तक पांच जानवरों का शिकार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ वह मजाक और लापरवाही की वजह बन गई है। लोगों में बाघिन को देखने और उसका वीडियो बनाने की होड़ मची हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुठ दिनों से पेंड्रा में एक बाघिन ने अपना डेरा जमाया हुआ है। 6 दिनों के अंदर उसने 5 जानवरों का शिकार किया। गुरुवार को उसने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं गुरुवार रात को कार सवारों ने बाघिन को दूर तक दौड़ाया। इसके बाद वह एक आश्रम की बाउंड्री में चढ़ गई। उसने लोगों पर हमला करने की भी कोशिश की लेकिन नहीं कर सकी। फिर वह बाउंड्री के दूसरी तरफ भाग गई। 

फोटो-वीडियो बनाने उमड़ी लोगों की भीड़ 

बता दें कि, लोगों ने बाघिन को हल्के में लेकर फोटो, वीडियो बनाने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश भी की। वहीं वन विभाग की टीम बाघिन की निगरानी की। टीम ने लोगों को सतर्क रहने और बाघिन से दूर रहने की हिदायत भी दी। 

Similar News