रानी हार लूटने वाले पकड़े गए : एक लड़की और लड़के ने मिलकर कट्टे के बल पर की थी लूट, रायपुर में पकड़े गए
रायपुर के बूढ़ापारा निवासी एक युवती और युवक ने मस्तीबाजी के लिए पैसे का जुगाड़ करने की नीयत से दुर्गा ज्वेलर्स नामक दुकान में की थी लूट।
यशवंत गंजीर-कुरुद। धमतरी जिले के भखारा मेन रोड में स्थित दुर्गा ज्वेलर्स से कट्टे के बल पर लूटपाट करने वालों को आखिरकार पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। उल्लेखनीय है कि, 3 जनवरी को भखारा स्थित दुर्गा ज्वेलर्स में दो अज्ञात लड़की, लड़के ने मुंह पर स्कार्फ बांधकर दुकान के अंदर प्रवेश कर कट्टा दिखाकर रानीहार लूटकर भाग निकले थे। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान सायबर टीम एवं थाना भखारा द्वारा घटनास्थल भखारा से रायपुर शहर तक लगे सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अध्ययन किया गया। संदेहियों को लक्ष्मी नगर कालोनी पचपेड़ी नाका रायपुर में जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, जिनकी पतासाजी के लिए लक्ष्मीनगर कालोनी एवं आसपास के कालोनियों में टीम द्वारा सतत निगरानी रखकर मुखबिर लगाकर तलाश किया जा रहा था।
अपराध कबूला
12 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपियों को उनकी निशानदेही लक्ष्मीनगर कालोनी में पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम अर्पित लाल मरकाम एवं प्रियंका इसरानी बताया। उन्होंने बताया कि, 3 जनवरी को दुर्गा ज्वेलर्स भखारा में सोना खरीदने के बहाने दुकानदार को पिस्टल दिखाकर, डरा-धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिए थे। लूटी गई हार एवं घटना में प्रयुक्त 1 नग देशी पिस्टल, 1 एक्स प्लस स्पोर्ट्स मोटरसायकल कमांक सीजी 04 एम टी 4710 को जप्त किया गया।
दोनो बूढ़ापारा रायपुर के निवासी
आरोपियों को थाना भखारा में अपराध धारा 392 भादवि. आरोपी अर्पित लाल मरकाम पिता दिनेश लाल मरकाम उम्र 29 साल साकिन बुढापारा वार्ड कमांक 46थाना सिटी कोतवाली पास रायपुर एवम प्रियंका इसरानी पिता नरेश इसरानी उम्र 20 साल साकिन बुढ़ापारा वार्ड कमांक 46 थाना सिटी कोतवाली पास रायपुर को तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।