बेखौफ हुए नकाबपोश : मंदिर में चौथी बार चोरी की वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना...नहीं पकड़ पाई पुलिस...

इन्हें पुलिस और प्रशासन का खौफ तो रहा नहीं, लेकिन अब शायद ऊपर वाली अदालत से भी नहीं डरते...

Updated On 2024-01-16 15:57:00 IST
मां लखनी देवी मंदिर में चौथी बार 3 नकाबपोश आरोपियों ने ताला तोड़ा और चोरी की...

प्रेम सोमवंशी/कोटा- अबतक चोरों ने चोरी करने का अड्डा घरों या दुकानों को बना रखा था। इन्हें पुलिस और प्रशासन का खौफ तो रहा नहीं, लेकिन अब शायद ऊपर वाली अदालत से भी नहीं डरते, ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि, क्योंकि इन चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित मां लखनी देवी मंदिर में चौथी बार 3 नकाबपोश आरोपियों ने ताला तोड़ा और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। 

बता दें, आधी रात के लगभग 12 बजे अज्ञात आरोपी हथियारों से लैस मंदिर में घुसे और लोहे काटने की आरी से दरवाजे का ताला काटकर अंदर तलाशी ली, लेकिन राहत की बात यह रही कि उनके हाथ कुछ लग नहीं पाया, घटना के वक्त उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरों  में कैद हो गई, हालांकि जिसे मिटाने के लिए उन्होंने ऊपर मंदिर में लगे डीवीआर रिकॉर्डिंग को उठाकर ले गए, लेकिन उसका एक बैकअप नीचे कार्यालय में रहता है। जिसमें यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो चुकी थी, आज सुबह जब सेवक मंदिर पहुंचे तो उन्हें इसकी भनक लगी, इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किये गए, जिसमें चोरी के बारे में खुलासा हो गया। 

Full View

हथियार लेकर पहुंचे आरोपियों ने जूते चप्पल नहीं पहने...

लखनी देवी मंदिर में चोरी करने पहुंचे नकाबपोश चोरों को भले ही किसी का डर हो न हो, लेकिन उन्होंने मंदिर के अंदर जूते-चप्पल नहीं पहने हुए थे। 

चौथी बार हुई चोरी...

लखनी देवी मंदिर में यह चौथी चोरी की घटना घटी है, अहम बात यह है कि, इस मंदिर में तीन बार चोरी हो चुकी है। इसके बावजूद पुलिस अब तक असली गुनहगार को नहीं पकड़ पाई है। तो अब देखना यह होगा कि, इन चोरों को कैसे गिरफ्तार किया जाता है। 

Full View
Tags:    

Similar News